राहगीरों से लिफ़्ट माँगकर लूटने वाले गिरफ़्तार, लूटीं गई स्कूटी व मोबाइल बरामद


राहगीरों को लूटने के लिए माँगते थे लिफ़्ट, फिर तमंचे के बल पर लूटते थे क़ीमती सामान

 

मंगलौर। दो पहिया वाहन चालकों से लिफ्ट लेने के नाम पर तमंचे के बल पर लूट करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क्षेत्र में कई वारदातो को अंजाम दे चुके थे ।
हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में कप्तान ने अधिनिस्थों को मामले में जल्द खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे। एसपी देहात के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा स्कूटी आदि सामान बरामद किया है।
मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया पांच मई को झबरेड़ा निवासी सलमान से मंगलौर से भगवानपुर मार्ग पर बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से लिफ्ट लेने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया था और उससे फायर झोंककर स्कूटी और अन्य सामान लूट लिया था। इसके साथ ही इसी दिन डीलवरी बॉय दीपक निवासी देवबंद से नहर पटरी आसफ नगर के समीप से मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिया था।लगातार हो रहे वारदातो पर अंकुश कसने के साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश कप्तान परमेंद्र सिंह डोभाल ने क्राइम मीटिंग में अधिनिस्थो को दिए थे। एसपी देहात एसके सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों को तांशीपुर के समीप से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए आरोपियों ने वारदातो को अंजाम देना कबूला और उनके पास से लूटी गई स्कूटी, तमंचा एवम अन्य समान बरामद हुआ। आरोपियों का नाम आस मोहम्मद पुत्र इस्तखार और सलमान पुत्र सलाम निवासी पाडली गुर्जर बताए गए हैं।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उप निरीक्षक नवीन चौहान, हेमदत्त भारद्वाज, बाजिंद्र नेगी,हैड कांस्टेबल अशोक मालिक,कांस्टेबल रविंद्र खत्री और राजेश शामिल रहे। पुलिस की इस गिरफ़्तारी के बाद लोगों ने राहत की साँस ली है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon