उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, मारी तीन गोलियां


उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, मारी तीन गोलियां

इंडियन फेडरेशन आफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स नई दिल्ली ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात उठाई

सुल्तानपुर।( मौ. गुलबहार गौरी ) दैनिक जागरण का स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े दैनिक जागरण का स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या कर दी गई। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं।

दरअसल, राघवेंद्र घर पर किसी का फोन आने के बाद अपनी बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला। शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान शव पर तीन गोलियों के निशान पाए।
इंडियन फेडरेशन आफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ. गुलबहार गौरी व बिहार प्रेस मेन्स यूनियन (आई एफ डबल्यू जे से संबद्ध) के संस्थापक अध्यक्ष, एस एन श्याम, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रदेश महासचिव, राजकिशोर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, भोला प्रसाद ( अधिवक्ता), प्रदेश सचिव, संजय तिवारी, अवधेश कुमार शर्मा ने इस जघन्य हत्या की तीव्र निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ से की है। साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को दस लाख मुआवजा और किसी एक आश्रित को सरकारी सेवा देने की मांग की है।
यूनियन ने सरकार से पत्रकार सूरक्षा कानून लागू लागू करने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon