शराब पीकर बाइक दौड़ाना पड़ा महंगा, रुड़की पुलिस ने किया गिरफ्तार


रुड़की में ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, शराब पीकर वाहन चलाने वाला गिरफ्तार

शराब पीकर बाइक दौड़ाना पड़ा महंगा, रुड़की पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़की। 19 दिसंबर 25 रिपोर्ट-(मौ. गुलबहार गौरी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन लगाम’ के अंतर्गत कोतवाली रुड़की पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इसी क्रम में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया है।

कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस टीमों का गठन कर व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, मोडिफाइड/रेट्रो साइलेंसर लगे वाहन, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, ओवरलोडिंग और ट्रिपल राइडिंग जैसे यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष नजर रखी गई। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब पीकर दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान हिमांशु सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी, निवासी जैन अतिथि भवन के पास, मेन बाजार, थाना सरसावा  देहात, सहारनपुर (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई। मेडिकल परीक्षण में शराब सेवन की पुष्टि होने पर आरोपी को धारा 185/207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी द्वारा प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक (ब्लैक कलर), चेचिस नंबर MBLHAW4815GH18611 को सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि नशे में वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस कार्रवाई में अ0उ0नि0 नरेंद्र राठी, का0 1331 अनिल और का0 960 रणवीर शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत आगे भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी जिम्मेदारी समझें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon