अंकिता भण्डारी को इंसाफ दिलाने के लिए हरिद्वार की सड़कों पर उतरी कांग्रेस


अंकिता भण्डारी को इंसाफ दिलाने के लिए हरिद्वार की सड़कों पर उतरी कांग्रेस

अंकिता भण्डारी को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस का पैदल मार्च, सरकार के खिलाफ बुलंद हुई आवाज़

रिपोर्ट-मौ. गुलबहार गौरी

हरिद्वार -11 जनवरी 26 -अंकिता भण्डारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के उत्तराखंड बंद के आह्वान को समर्थन देते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर जोरदार एहतिजाज दर्ज कराया। यह पैदल मार्च शिवमूर्ति से शुरू होकर हरकी पैड़ी तक निकाला गया, जिसमें बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। पूरे मार्ग में सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही और अंकिता भण्डारी के लिए जल्द इंसाफ की मांग बुलंद की गई।

इस पैदल मार्च की क़यादत वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने की, जबकि कार्यक्रम का संयोजन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के ज़रिए किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार पर बेटियों की हिफाज़त में नाकाम रहने का इल्ज़ाम लगाया।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों में बेटियां खुद को महफूज़ महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी को इंसाफ के लिए लंबे अरसे से इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार की संजीदगी ज़मीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही। उन्होंने हरिद्वार के व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस आंदोलन को मजबूती दें और इंसाफ की इस लड़ाई में हिस्सेदार बनें।

प्रदेश कांग्रेस सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल और सोहनलाल रतूड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार को अवाम के दबाव में आकर सीबीआई जांच की घोषणा तो करनी पड़ी, लेकिन सिर्फ सीबीआई जांच से इंसाफ की गारंटी नहीं मिलती। उन्होंने साफ कहा कि यह जांच तभी निष्पक्ष हो सकती है, जब इसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराया जाए।

प्रदेश सचिव अनिल भास्कर और वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में महिला अपराधों में लगातार इज़ाफा हो रहा है, जिसकी तस्दीक एनसीआरबी की रिपोर्ट भी करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा के मोर्चे पर भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और प्रदेश महासचिव नमन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सियासी दबाव से ऊपर उठकर निष्पक्ष जांच कराए और उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने का काम करे। महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी और पार्षद सोहित सेठी ने एलान किया कि जब तक अंकिता भण्डारी को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

इस पैदल मार्च में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, पार्षद, युवा नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन सरकार के खिलाफ अवाम का गुस्सा साफ तौर पर नजर आया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon