एनएच कार्य की आड़ में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से जारी


करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाता खनन विभाग हरिद्वार,,, 

एनएच के कार्य की आड़ में कलियर थाना क्षेत्र में रात दिन ओवर लोडिड डम्परों से हो इमली खेड़ा चौकी क्षेत्र व धनोरी क्षेत्र से अवैध खनन का काला कारोबार,पुलिस ,प्रशासन व खनन विभाग मौन,कौन करेगा कार्यवाही,,,
 गुलबहार गौरी

थाना क्षेत्र पिरान कलियर की इमली खेड़ा चौकी क्षेत्र के कोटा मच्छरहेड़ी गांव से रतमऊ नदी पार कर बेड़पुर चौक से रात दिन मिट्टी का अवैध खनन कर ओवर लौड़ ट्रको से बेड़पुर चौक ओर धनोरी पुलिस चौकी के सामने से सुबह से शाम व शाम से सुबह तक रात के अंधेरे में डम्पर ओवर लौड़ होकर गुजर रहे है ।

खनन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुम्भकर्ण की नींद सो कर सबकुछ देख रहे है ,लेकिन राजस्व की हो रही लाखो की प्रतिदिन की चोरी को रोकने के लिये शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही न होने क्षेत्र में खनन विभाग के लिये भी तरह तरह की चर्चाये व्याप्त हो रही हैं। धनोरी व बेड़पुर चौक से गुजरने वाले ओवर लौड़ मिट्टी से भरे डम्पर की आवाजाही से आमजन तो परेशान हो ही रहा है वहीं यहां पर बार बार जाम की स्थिति से निपटने के लिये चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को भी बड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है। खनन विभाग मिट्टी कारोबारियों को खनन परमिशन कितने समय रोड़ पर चलाने की परमिशन देता है उसका पालन हो रहा है कि नहीं इस बात को सड़क पर कोई देखने के लिये खनन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी दिखाई नहीं देता है।जिससे खनन कारोबारी परमिशन से अधिक मिट्टी उठाने व खनन में परमिशन से अधिक ट्रांसपोर्ट सहित जेसीबी लगाकर सरकार को भी बड़ा राजस्व चुना लगा रहे है। वहीं दिन भर गर्द गुब्बार उठने से सड़कों पर निकलना आम जन का दूभर ही नहीं दुस्वार है। खनन कारोबारी परमिशन से अधिक मिट्टी उठाकर अपने कारोबार को अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर राजस्व का बड़ा चुना लगा रहे है। खनन कारोबारियों की तरफ कोई जिला प्रशासन का प्रशासनिक अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसका फायदा खनन कारोबारी भी खुब उठा रहे है ओर राजस्व को चुना लगा रहे है।यही नहीं इस क्षेत्र में बीते दो या तीन माह में मिट्टी खनन के ओवर लोडिड डम्परों की चपेट में आकर कई मौत हो चुकी है लेकिन स्थानीय पुलिस व ट्रांसपोर्ट अधिकारी सहित ट्रैफिक पुलिस व टीआई सब खनन माफियाओं के सामने चुपी साधे बैठे हुवे है ओर दिन की बजाय रात के अंधेरे में खनन का कारोबार रातदिन चरम सीमा पर हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon