हज पर जाने वालों का 6 मई से टीकाकरण और प्रशिक्षण की शुरुआत


 

उत्तराखंड में 2024 हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को 6 मई से देहरादून में मदरसा जामिया उल-उलूम प्रीति एनक्लेव में हज प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

उत्तराखंड में 2024 हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को 6 मई से देहरादून में मदरसा जामिया उल-उलूम प्रीति एनक्लेव में हज प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।। हज यात्रा 2024 पर जाने वाले आजमीने हज को टीकाकरण और प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 6 मई 2024 से किया जाएगा। जिसमें हज पर जाने वाले आजमीने हज को प्रशिक्षण ओर टीकाकरण किया जायेगा।

उत्तराखंड हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद ने प्रेस नॉट जारी कर बताया कि उत्तराखंड में 2024 हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को 6 मई से देहरादून में मदरसा जामिया उल-उलूम प्रीति एनक्लेव में हज प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।जिसमे देहरादून ,रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के हज यात्री शामिल रहेंगे। इसके बाद हरिद्वार में 7 मई को पिरान कलियर हज हाउस में हरिद्वार रुड़की समेत पौड़ी गढ़वाल के हज यात्री रहेंगे और 9 मई को उधमसिंह नगर के काशीपुर में जशपुर,बाजपुर, कुंडा ,गदरपुर के हज यात्रियों का असमी पैलेस काशीपुर में किया जायगा।11 मई को खटीमा, रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा ,नानकमत्ता एवं जनपद चंपावत के हज यात्रियों का जोया पैलेस सितारगंज में किया जायगा।12 मई को नैनीताल,अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के हज यात्रियों का मदरसा ईशा आतुल हक किदवई नगर हल्द्वानी में किया जायगा।टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू किया जायगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon