9पीएम टीवी
कलियर। (ब्यूरो गुलबहार गौरी) पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक घर में छापामार कर 150 किलो गौमांस व उपकरण के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम ओर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर ने दरियापुर दयालपुर गांव में एक व्यक्ति के घर पर गौमांस होने की सूचना दी। जिस पर टीम ने सामून के घर पर छापा मारकर मौके से सामून, शादाब निवासी दरियापुर दयालपुर और शाहरुख निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर को मौके से 150 किलो गौमांस छुरी कुल्हाड़ी चाकू और दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से रिजवान, मोहसिन निवासी दरियापुर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। और पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुचकर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है ओर शेष मास को गड्ढा खोदकर दबा दिया है।टीम में एसआई विनोद गोला, रविन्द्र बालियान, जितेन्द्र सिंह, वसीम, विक्रम सिंह चौहान, सचिन चौहान शामिल रहे।