जज बने मुहम्मद वसीक का कांग्रेसियों ने किया स्वागत


जज बने मुहम्मद वसीक का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
9पीएम टीवी
कलियर। (ब्यूरो गुलबहार गौरी) पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बने मुहम्मद वसीक का कांग्रेस नेताओं एवं अन्य समाजसेवी लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने कहा कि मोहम्मद वासिक ने शहर का नाम रोशन किया है।
रुड़की के सत्ती मोहल्ला निवासी मुहम्मद वसीक वर्तमान में एपीओ पद पर तैनात हैं। उन्होंने सोमवार को आए पीसीएसजे के परीक्षा परिणाम में अपना स्थान बनाया है। उनकी इस उपलब्धी पर शहर के लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और फूल मालाओं से स्वागत किया। मुहम्मद वसीक ने कहा कि वह शुरू से ही जज बनना चाहते थे और इसके तैयारी में जुटे थे इससे पूर्व उनका चयन एपीओ के पद पर हो गया, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने तैयारी जारी रखी। उन्होंने कहा कि पिता जाकिर और गुरुओं के आशीर्वाद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। सचिन गुप्ता ने कहा कि मुहम्मद वसीक ने शहर का नाम रोशन किया है और पूर्ण विश्वास है कि वह न्यायिक क्षेत्र में एक नई मिशाल कायम करेंगे। और लगातार उपलब्धियों को हासिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट जावेद अख्तर, ईश्वरलाल शास्त्री, सोहेल खान, कलीम खान, मुहम्मद मुबश्श्रि, शकील अहमद, रीतू कंडियाल, डॉक्टर माजिद, हेमेंद्र चौधरी, रियासत अली, अशरफ अली, शाकिर अली, सलमान, मोहम्मद नीमार, पंकज सोनकर, राजेन्द्र बाडी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon