निकाय चुनाव का बिगुल बजा , इसबार सभी 99 निकायों में चुनाव कराने की तैयारी


रुड़की नगर निगम सहितसभी 99 निकायों के चुनाव का बिगुल बजा, अगस्त सितंबर तक सभी 99 निकायों में चुनाव कराने की तैयारी

 

 

देहरादून ।( ब्यूरो गुलबहार गौरी)उत्तराखंड सरकार ने रुड़की नगर निगम और बाजपुर नगर पालिका के परिसीमन को मंजूरी दे दी है। इन दोनों नगर निगमों का दायरा बढ़ गया है। इसी हिसाब से अब राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है।
13 जून 2024 से रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही 15 जून को घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण शुरू हो जायेगा
राज्य में निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच पिछले सप्ताह शहरी विकास विभाग ने नगर पालिका हरबर्टपुर, नरेंद्रनगर, रुद्रप्रयाग और नगर पंचायत कीर्तिनगर के परिसीमन को मंजूरी दी थी, जिस आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने उनकी मतदाता सूची पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी कर दी थी।
इसके बाद रुड़की नगर निगम और बाजपुर नगर पालिका के परिसीमन की मंजूरी भी शहरी विकास विभाग ने आयोग को भेज दी थी। इस आधार पर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने दोनों निकायों की अधिसूचना जारी कर दी।

इसके बाद 23 जुलाई को ड्राफ्ट जारी होगा। इस पर आपत्तियां 24 से 30 जुलाई तक ली जाएंगी। इनका निस्तारण 31 जुलाई से दो अगस्त के बीच करना होगा। नौ अगस्त को दोनों निकायों में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा, जिसके आधार पर निकाय चुनाव कराए जायेगें ।

अब 99 निकायों में होगा चुनावराज्य में 102 नगर निकाय हैं। इनमें 9 नगर निगम, 45 नगर पालिका, 48 नगर पंचायत हैं। नगर पंचायत बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री में चुनाव नहीं होता है। नगर पालिका बाजपुर का कार्यकाल जुलाई, नगर निगम रुड़की का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा था। चूंकि इन दोनों निकायों के परिसीमन को मंजूरी मिल गई है, इसलिए अब पूरे 99 निकायों में निकाय चुनाव होंगे। सरकार अगस्त-सितंबर में चुनाव कराने की तैयारी में है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon