आईएफडब्लूजे के नेपाल काठमांडू सम्मेलन में पहुँचे भारत के सैकड़ों पत्रकार


आईएफडब्लूजे के नेपाल काठमांडू में आयोजित 141 वें अधिवेशन में शामिल हुए भारत के सैकड़ों पत्रकार
सभी को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।

भारत के प्रसिद्ध पत्रकार संगठन आईएफडब्लूजे के नेपाल की राजधानी मे आयोजित 141 वें अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने की जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री जो वर्तमान मे सासंद भी है शामिल हुए ( जो दो सप्ताह पूर्व प्रोग्राम मे अपनी उपस्थित की स्वीकृति देने तक नेपाली कांग्रेस सरकार मे वर्तमान वित्त एवं विदेश मंत्री थे )
आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ.गुलबहार गौरी को पूर्व विदेश मंत्री नेपाल सरकार के डॉ. प्रकाश शरण महत्व ने शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
वही अतिथि के रूप मे शामिल हुए वर्तमान सांसद फूल कुमार लालवानी नेता नेपाली कांग्रेस ने मौ.गुलबहार गौरी व अन्य पत्रकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
अधिवेशन मे पहुंचे 95 वर्षीय इंदु देवी नौलखा स्वतंत्रता सेनानी , दिनेश नौलखा , गुरु बराल केन्द्रीय सदस्य नेपाली कांग्रेस, मनोज घीमीरे इंजिनियर नेता नेपाली कांग्रेस, सन्तोष बस्नेत केन्द्रीय सदस्य नेपाली कांग्रेस सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।
प्रकाश शरण ने कहा कि भारत व नेपाल सदियों से रिति-रिवाज व संस्कृति एक ही है जिसे बदला नही जा सकता वही फूल कुमार ने भारत के पहले फील्ड मार्शल मानकशा के कहे शब्दो का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होने कहा था कि अगर कोई कहता है कि मुझे डर नही लगता तो या तो वो झूठ बोल रहा है या वो गोरखा है ।

आईएफडब्लूजे के नेपाल की राजधानी मे शामिल राष्ट्रीय पदाधिकारी अवधेष भार्गव,
मौ.गुल बहार गौरी , सुलोचना पयाल ,इरशाद खान ,नवनीत जैन ,रमेश गांधी, विनोद सोलंकी, विजय कुमार सिंह ,ललित अग्रवाल, विजया लक्ष्मी, चन्द्र कला महेश ठक्कर सहित सैकड़ों पत्रकार काठमांडू अधिवेशन मे अपनी उपस्थित दर्ज कर संगठन व देश के मान को बढाने मे अपना योगदान दिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon