वार्ड नंबर में 13 में डाली पाइप लाइन में घोटाले के संकेत,दर्जनों घरों मे आई दरारें


मौहम्मदपुर साउथ सिविल लाइन वार्ड नंबर 13 में जल निगम द्वारा नियमों की धज्जियाँ उडाते हुए पानी की पाइपलाइन डालने की वजह से एक दर्जन घरों में दरारें , जल निगम के एई व जेई ने लिया हालात का जायजा ।

ग्राम वासियों ने स्थानीय पार्षद पर लगाये मोटा कमीशन खाने को आरोप

 

रुड़की ।( रिपोर्ट मैं. गुलबहार गौरी )मोहम्मदपुर वार्ड नम्बर 13 मे कुछ माह पूर्व जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन डाली गई थी जिसमें जहां पर भी टी प्वाइंट आया उसके एक हिस्से को सीमेंट के कट्टे से बंद कर मिट्टी डालकर उसके ऊपर सिमेंट की सडक बना दी गई । जो पाइप लाइन मे प्रेशर आने के बाद लीकेज हो गया जो पानी नीचे नीचे पिछले 3 महीने से बहता रहा जिससे आसपास के एक दर्जन मकानों में दरारें आ गई ।

आज मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद नवनीत शर्मा और जल निगम के अधिशासी अभियंता नितीश कुमार व सहायक अभियंता संतोष कुमार ने मौके का मुआइना करते समय ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें स्थानीय पार्षद ने मोटा कमीशन खाया है जिसके चलते काम नियमानुसार ठीक से नहीं हो पाया जिस टी प्वाइंट पर सॉकेट लगाकर बंद किया जाना चाहिए था उस पर सीमेंट के कट्टे लगाकर बंद किया गया और ऐसी कई जगह इसे दोहराया गया जिससे पानी का प्रेशर चालू होने पर सीमेंट के कट्टे निकल गए और पानी नीचे नीचे महीनो नालियों होता हुआ बहता रहा जिससे आहिस्ता आहिस्ता नीचे की जमीन खाली हो गई और आसपास के एक दर्जन मकानों में दरारें आ गई जल निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों को यकीन दिलाया इस मामले में मदद करने की हर संभव कोशिश की जाएगी लेकिन जल निगम के अधिकारी व पार्षद ग्रामीणों को मनाने मे कामयाब नही हो पायें ।
सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि जल्द ही इसमें स्थानीय विधायक भी आकर हालात का जायजा लेंगे वार्ड नम्बर 13 का ये मामला काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है क्योंकि अब देखना होगा नियमों को ताक पर रखकर पाइपलाइन के कार्य को किया गया अब इसकी गाज़ जल निगम के अधिकारियों पर , ठेकेदार पर या फिर स्थानीय पार्षद पर गिरेगी , यह तो आने वाले कुछ समय में साफ हो ही जाएगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon