देहरादून ।( मौ. गुलबहार गौरी ) उत्तराखंड की दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन और बद्रीनाथ सीट से पहली बार चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने दी जीत हासिल कर सरकार को चौकाया
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 422 मतों से हरा दिया काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले जबकि करतार सिंह भडाना को 31261 मत मिले वहीं बीएसपी प्रत्याशी ओबैदुर्रहमान उर्फ उर्फ मोंटी को 19552 को हासिल हुए।
बताते चलें की 2022 के विधानसभा चुनाव में तीनों मुख्य पार्टियों को 82995 वोट मिले थे जिसमें काजी निजामुद्दीन को 31816 सरवत करीम अंसारी को 32567 वहीं बीजेपी को 18612 वोट हासिल हुए थे जबकि इस बार तीनो मुख्य राष्टीय पार्टियों 82523 वोटो में से काजी निजामुद्दीन को 106 वोटो का नुकसान रहा जबकि बसपा से प्रत्याशी रहे मोंटी को को 13015 वोटो भारी नुकसान उठाना पड़ा , वहीं भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 12649 वोटो का फायदा होने के बावजूद हार का मुँह देखने पर मजबूर हुए ।
इससे जाहिर होता है कि जो भी वोट बीजेपी को ज्यादा मिले हैं वह बसपा के खाते से हासिल हुए जबकि काजी निजामुद्दीन अपने परंपरागत वोट बैंक को स्थिर रखने में कामयाब होते नजर आए ।
सूत्रो के अनुसार अगर इस विधान सभा उपचुनाव में बवाल ना होता या फिर वोट डालने में रुकावटें पैदा ना की जाती तो जीत का अंतर काफी बढ़ जाता ।
दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने कांग्रेस छोड़ भाजपा के प्रत्याशी बने राजेंद्र भंडारी को 5095 मतों के अंतर से हरा दिया जहां लखपत बुटोला को 27696 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 22601 मत ही मिले ।इस सीट पर 10 जौलाई 2024 को हुए उपचुनाव 52% मतदान हुआ था जबकि 2022 की मोदी लहर में बद्रीनाथ सीट पर 65% मतदान हुआ था , बद्रीनाथ जैसी विश्व प्रसिद्ध सीट पर 13% मतदान का कम होना कहीं ना कहीं सरकार के खिलाफ मायूसी का सूचक है