रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा
कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पर मुकदमा संख्या 760/ 23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दिनांक 11 नवंबर 2023 को उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट के द्वारा एक अभियुक्त मनोज पुत्र अंगूर सिंह निवासी झिडियान ग्रांट फतेहपुर टांडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को मैं 73.68 ग्राम अवैध स्मेक व एक डिजिटल तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी के द्वारा की जा रही थी ।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त मनोज ने अपने बयानों में बताया कि वह अवैध स्मेक खालीद पुत्र अयूब उम्र 35 वर्ष निवासी झड़ियानग्रान्ट फतेहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से खरीद कर लाया था तब से ही अभियुक्त खालीद फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर छापे के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लया गया है । अभियुक्त को मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है इस गिरफ्तारी में शामिल रही पुलिस टीम उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी और हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी और हेड कांस्टेबल नूर हसन हेड कांस्टेबल इसरार कोतवाली सिविल लाइन रुड़की शामिल रहे है।