युवती के अपहरण और गैंगरेप प्रकरण में, दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद


युवती के अपहरण और गैंगरेप प्रकरण में, दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

रुड़की।( ब्यूरो गुलबहार गौरी ) मंगलौर क्षैत्र मे उस समय अफरा तरी मच गई जब एक महिला को दो युवकों के द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक महिला को दो युवकों के द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया इस पूरे मामले की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही तुरंत आला अधिकारी हरकत में आ गए और अपहरण की गई महिला की तलाश शुरू कर दी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह तुरंत ही मौके पर पहुंचे ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज ,टेक्निकल सर्विलांस डेटा व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर तुरंत ही पुलिस की कई टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना कर दी मात्र 6 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया गया और महिला को बरामद कर लिया इस पूरे मामले की गंभीरताओं को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे मुकदमा सख्या 448/24 धारा 362 ,376D व 506 मे दर्ज किया गया है ।और आरोपियों से और जानकारी भी पुलिस के द्वारा ली जा रही है जिस तरह से पुलिस ने तत्परता दिखाई और मात्र 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम क़ाबिले तारीफ़ है

इस पूरे मामले पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्व ड़ोबाल का कहना है कि कल रात्रि के समय 112 के माध्यम से पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है पुलिस के द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई और पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश भी दी गई पुलिस को कुछ घंटे में ही सफलता हाथ लगी जिस गाड़ी में युवती का अपहरण किया गया था वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई और दो आरोपियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon