महिला सहित दो बच्चों के शव नाले से बरामद , पुलिस ने लगाया शिनाख्तगी पर ज़ोर


देहरादून । एक महिला समेत दो बच्चों के शव बरामद महिला की उम्र 30से 35 वर्ष एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 14-15 वर्ष एक दूधमुही बच्ची जो 6-7 महीने कि है कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के बुडडी गाँव से पहले बडोवाला के पास के नाले से बरामद

पटेल नगर थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की नाले मे शव पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से तीनो शव बाहर निकाले और आसपास को लोगों से शवों कि पहचान कराने की कोशिश की लेकिन अभी तक शवों की पहचान नही हो सकी है ।प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शवों को नाले मे फेंकने का प्रतीत होता है ।
पुलिस ने जनता से शवों की पहचान करने मे मदद की अपील की है ताकि जल्द ही हत्या के इस घृणित अपराधी को पकड कर सलाखों को पीछे पहुँचाया जा सके ।
इस मामले मे जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा , कोई भी जानकारी इस नम्बर पर दी जा सकती है ।
कमल कुमार राठी
प्रभारी निरक्षक कोतवाली पटेलनगर देहरादून उत्तराखण्ड
मोबाइल नम्बर :- 9411112825


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon