पांच के खिलाफ पथराव और मारपीट का मुकदमा दर्ज
9पीएम टीवी
रुड़की। (ब्यूरो गुलबहार गौरी) पुलिस ने घर पर पथराव और मारपीट के आरोप में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग करोड़ों का टैक्स चोरी कर सरकार को चूना लगाने का काम करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस पुलिस को मोहनपुरा निवासी गौरव कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के निवासी संजय प्रजापति द्वारा हथियारों से लैस कुछ लोगों को साथ लेकर उन पर हमला किया और गालीगलौज करते हुए उनके व उनकी ताई व चचेरे भाई के साथ मारपीट कर डाली। जिसमें उन्हें काफ़ी चोटे आई। आरोप है कि इस दौरान उनके घर पर पथराव किया गया और घर में खड़े वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संजय प्रजापति, राजेश, अश्वनी कुमार, कुलदीप कुमार, कुलबीर और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही इस संबंध के भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग जो करोडों रुपये का टैक्स चोरी कर रहा है वे अब गुंडागर्दी पर भी उतारू हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ वह हर स्तर से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए।