सपा ने मिर्ज़ापुर से रमेश बिन्द और रॉबर्ट्सगंज से छोटे लाल पर दाँव लगाया दोनों लोकसभा क्षेत्रों में काटें की टक्कर , मुक़ाबला दिलचस्प होने के आसार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 79-मिर्ज़ापुर और 80- सोनभद्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशिओ का करिश्माई घोषणा करके सब को चौंका दिया है।
लोक सभा चुनाव-24 के अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है, इस चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई है है, जनपद मिर्ज़ापुर की 79-मिर्ज़ापुर संसदीय क्षेत्र और सोनभद्र की 80- रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र दोपहर तक घोषणा न होने से लोगों को उत्सुकता होने लगी थी लेकिन जैसे आज रविवार को मिर्ज़ापुर से भाजपा के वर्तमान सांसद रमेश बिन्द की तथा रॉबर्ट्सगंज से भाजपा के पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हुई सपाईओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।
अपना दल (एस) पार्टी की अध्यक्ष और वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल को तो अपना दल (एस) वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटते हुए उनकी बहू और छानबे से विधायक रिंकी कोल को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बहुजन समाज पार्टी ने मिर्ज़ापुर से मनीष त्रिपाठी को तथा मिर्ज़ापुर के निवासी धनेश्वर गौतम एडवोकेट को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इस बार मिर्ज़ापुर के मतदाताओं ने स्थानीय प्रतिनिधि को संसद में भेजने का मन बनाया है, यहाँ के लोग बाँदा निवासी और दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल से मुक्ति भी चाहती है, इसका सीधा लाभ मझवां (मिर्ज़ापुर) के पूर्व विधायक और भदोही के वर्तमान सांसद रमेश बिन्द को मिलता नज़र आ रहा है।
मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र का चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है, फिल्हाल हवा तो समाजवादी पार्टी के पक्ष में नज़र आना शुरू हो गया है, चुनाव होने में 18 दिन बजे हैँ, इस बीच क्या करिश्मा हो कोई कह नहीं सकता।