पति ने परिवार सहित मारा छापा.. गुस्साए पति ने पत्नि और उसके आशिको को जमकर पीटा
कासगंज । UP के कासगंज में पति को धोखा देकर सरकारी महिला चिकित्सक रंगरलिया मना रही थी। पति ने घरवालों के साथ मिलकर उसे एक होटल के कमरे से दो युवकों के साथ पकड़ लिया।इससे पहले कुछ अलग अवस्था मे यह तीनो होटल के बाथरूम मे छिपे पाए गए।इसके बाद उनकी पिटाई की गई। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
इधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले दो सालो से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था जिस कारण से दोनों अलग-अलग रह रहे थे ।
मामला पटियाली थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र स्थित एक होटल में महिला चिकित्सक आपत्तिजनक हाल में पकड़ी गई। वह क्षेत्र के ही एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। पति ने बताया कि उसका विवाह 2013 में हुआ था। उसकी पत्नी के युवकों से नाजायज संबंध थे।एक प्रेमी ग़ाज़ियाबाद तो वहीं दूसरा प्रेमी बुलंदशहर का रहने वाला है पुलिस ने महिला के दोनो आशिको का शान्ति भंग मे चालान किया गया है।