रुड़की पुलिस द्वारा गोकशी के मामले में सुशील सैनी को किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
रुड़की। ( रिपोर्ट मौ.गुलबहार गौरी )विकास चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी शिकारपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार के द्वारा दिनांक 10 8.2024 को अमानत मे ख़यानत के मामले मे एक लिखित तहरीर देकर बताया गया कि सुशील सैनी पुत्र हरफूल सैनी निवासी ग्राम जोरासी जबर्दस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को पालन पोषण हेतु एक गाय दी गई थी अभियुक्त सुशील सैनी ने हिन्दु होते हुए वादी को धोखा देकर गाय को अभियुक्त समीर व नासीर निवासी जोरासी जबर्दस्तपुर कोतवाली रुड़की को बेच दिया था जिनके द्वारा उस गाय का वध कर दिया गया इसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 528/24 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 318(4)/3(5) BNS पंजीकृत किया गया अभियुक्त सुशील सैनी निवासी जोरासी जबर्दस्तपुर को गिरफ्तार किया गया अन्य अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त को मान्य न्यायालय में पेश किया जा रहा है।इस मामले मे पुलिस टीम का कार्य सराहनीय है जिसमे हेड कांस्टेबल संदीप सेमवाल कांस्टेबल प्रदीप डंगवाल शामिल रहे ।