कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप व हत्या के बाद, रूद्नपुर में नर्स की रेप के बाद हत्या


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर उसकी हत्या को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है वहीं उत्तराखंड के रूद्रपुर में नर्स के साथ रेप के हत्या किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसमें जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है महिलाएं व छात्र संघ सडकों पर उतऱ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है

 

 

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक नर्स नसरीन 33  ( काल्पनिक नाम ) के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया कि नर्स के साथ हुई घटना बेहद चिंता जनक है इस घटना को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए गौरी ऐप का इस्तेमाल किए जाने का सुझाव दिया है ताकि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके

रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को मृतका नर्स की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया था कि मेरी बहन फुटेला हॉस्पिटल रुद्रपुर में काम करती है जो 30 जुलाई की शाम को वहां से चली लेकिन घर नहीं पहुंची है जिसपर पुलिस ने जांच शुरू की और 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर के डिब्डिबा के पास झाड़ियां में एक लाश मिली जिसकी जांच के बाद उसकी पहचान लापता नर्स को रूप मे होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया इसके बाद पुलिस ने सीसी कैमरे को खंगालना शूरू किया और घटना स्थल पर सीसी कैमरे में वसुंधरा अपार्टमेंट वाली सुनसान रोड पर एक आदमी को महिला का पीछा करते हुए देखा गया घटनास्थल से एक्टिव फोन को सर्विलांस की मदद से सर्च करना शुरू किया , जानकारी मिलने पर पुलिस बरेली के साही थाना के तुरस्त पट्टी गाँव पहुँची लेकिन पुलिस के आने से पहले ही धर्मेंद्र परिवार सहित फ़रार होने में कामयाब रहा उसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर हरियाणा,यूपी व राजस्थान भेजी गई राजस्थान में एग्जिट लोकेशन मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर आरोपी धर्मेंद्र व उसकी की पत्नी खुशबू को हिरासत मे लेकर रुद्रपुर आ गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 30 जुलाई को शाम को नर्स को वसुंधरा कॉलोनी वाली सुनसान सड़क पर देखकर उसकी नियत खराब हो गई थी उसने मौका पाकर जबरदस्ती नर्स को झाड़ियां के पीछे ले गया जहां उसने मेरे साथ हाथापाई कर शोर मचाने की कोशिश की जिसके बाद उसने उसका सर जमीन पर पटक दिया और बेहोशी के आलम में उससे रेप किया , रेप करने के बाद उसकी चुन्नी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और नर्स का मोबाइल व पर्स मे ऱखे 3000 रू व हाथ का कड़ा लेकर फरार हो गया

बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों में हत्या पर बलात्कार के दर्जनों मामलों में सत्ताधारी नेताओं के दबाव के चलते प्रशासन की कमजोरी दिखाई दी है।
जिनमें सितंबर 2022 में उत्तराखंड का अंकित भंडारी कांड हो जिसमें विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के साथ ही सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता का नाम सामने आया था ज़बर्दस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद ही आरोपी सलाख़ों के पीछे भेजे गए ।
वहीं दूसरी ओर नवम्बर 2023 में वाराणसी आईआईटी की महिला छात्र के साथ गैगंरेप की घटना जिसमें आरोपी कुणाल पांडे अभिषेक चौहान सक्षम पटेल शामिल थे जो बीजेपी की आईटी सेल के लिए काम करते थे जो भाजपा के लिए महीनो चुनाव मे वोट मांगते रहे महीनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद गिरफ़्तारी संभव हो सकी ।
जौलाई 2024 में लखनऊ में शिक्षक सौरभ सिंह ने घरेलू कार्य के लिये अपने गाँव से लाई गई एक मासूम लड़की को दोस्तों के साथ शराब पीकर एक हफ्ते तक गैगंरेप किया जिसके बाद हुए हंगामे के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई व आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ़्तार किया गया।

13 अगस्त 2024 के ताजे मामले में आईएसबीटी देहरादून , बस में सवार एक नाबालिग लड़की से 5 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया सभी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है आरोपी धर्मेंद्र कुमार 32 बुग्गवाला हरिद्वार, देवेंद्र 52 भगवानपुर हरिद्वार,रवि कुमार 34 नवाबगंज यूपी , राजपाल 57 बुग्गावाला हरिद्वार,राजेश कुमार सोनकर 38 पटेलनगर देहरादून शामिल हैं

मामलों में प्रशासन पर दबाव के चलते कार्यवाही होने मे देरी होने की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते गये जिसका खमियाजा, आये दिन देशभर से बलात्कार के बाद हत्या के मामले सामने आने लगे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon