रुड़की पुलिस ने झपटमार को किया गिरफ्तार, चोरी के रुपये और चेकबुक बरामद


रुड़की पुलिस ने झपटमार को किया गिरफ्तार, चोरी के रुपये और चेकबुक बरामद

रुड़की: ( मौ. गुलबहार गौरी) कोतवाली रुड़की क्षेत्र में पर्स छीनने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए रुपये और चेकबुक बरामद किए हैं।

दरअसल, 20 मार्च 2025 को अशोक नगर, ढंडेरा निवासी श्रीमती पूजा का पर्स एक अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर छीन लिया था। पर्स में ₹15,000 नकद और पासबुक थी। घटना की शिकायत मिलने पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा संख्या 100/25, धारा 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच उप-निरीक्षक पूजा मेहरा को सौंपी गई।

कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा (IPS) के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 23 मार्च को आरोपी साजिद अली त्यागी पुत्र शाहनवाज अली, निवासी ग्राम ढंडेरा, को बुचड़ी फाटक जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के ₹1200 और एक चेकबुक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक पूजा मेहरा, कांस्टेबल अनिल चौहान और कांस्टेबल गोविंद तोमर शामिल रहे। पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon