तेज रफ़्तार डंपर ने तीन कारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
देहरादून, 25 मार्च – ( मौ गुलबहार गौरी) जनपद देहरादून में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना टोल प्लाजा डोईवाला के पास हुई, जहां डंपर (UK 18 CA 6636) ने तेज रफ्तार में चलाते हुए वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जॉलीग्रांट ने SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) को सूचित किया, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।
टोल प्लाजा के पिलर में फंसी कार
हादसे में तीन कारें क्षतिग्रस्त हुईं, जिनमें से एक कार (UK07 AF 2506) बुरी तरह से टोल प्लाजा के पिलर और डंपर के बीच फंस गई थी। इस कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए SDRF की टीम ने सिविल पुलिस, फायर सर्विस और अन्य राहत बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव
घटनास्थल पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी और क्रेन की सहायता से डंपर को हटाया गया और फंसी हुई कार को निकाला गया। SDRF टीम ने वाहन में फंसे दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से सिविल पुलिस को सुपुर्द किया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान कार से प्राप्त पहचान पत्रों के आधार पर की गई। मृतकों में रतनमणि उनियाल, निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, लेन नंबर 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर, देहरादून, और पंकज कुमार, पुत्र किशोरी लाल शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
यह दर्दनाक हादसा तेज गति से वाहन चलाने के दुष्परिणामों की ओर इशारा करता है और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को दर्शाता है।