ऑपरेशन कालनेमी: हरिद्वार पुलिस का ढोंगी बाबाओं पर बड़ा वार, 45 नक़ली भेषधारी गिरफ्तार
हरिद्वार, 12 जुलाई – उत्तराखंड ( मौ. गुलबहार गौरी) सरकार के आदेश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने अब तक 45 नकली साधुओं को गिरफ्तार कर धार्मिक आस्था के नाम पर चल रहे फरेब का पर्दाफाश किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीमों ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में सघन अभियान चलाकर इन ढोंगियों को बेनकाब किया।
यह सभी व्यक्ति विभिन्न राज्यों से हरिद्वार में आकर साधु-संतों का वेश धारण कर रहे थे और भोली-भाली जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ छल कर रहे थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
⸻
गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं के नाम और पते (थाना वार विवरण)
🔶 थाना कलियर से गिरफ्तार 06 नकली साधु:
1. रफीक अन्सारी, पुत्र अहमद अन्सारी, निवासी नारायणपुर, थाना बाराहाट, जिला भागलपुर, बिहार
2. महबूब, पुत्र अब्दुल हनीफ, निवासी ग्राम खोरमगोटिया, थाना बारादरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश
3. मोहम्मद अहमद, पुत्र रहु, निवासी ग्राम बोडिंग हाउस, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश
4. रशीद, पुत्र बपाती, निवासी वार्ड नं 7, फूलबाग, थाना नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश
5. इमरान, पुत्र मोहम्मद इस्लाम, निवासी 11-B तिलजला, थाना कड़ाया, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
6. जैन उद्दीन, पुत्र शेख अब्बास, निवासी बेलवारी, वार्ड नं 13, अंचल पलासी पखरी, बिहार
⸻
🔶 कोतवाली नगर से गिरफ्तार 13 ढोंगी साधु:
1. गौरव शर्मा, पुत्र चंद्रप्रकाश पंडित, निवासी तौफीर मजलिसपुर, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी
2. आशुपाल, पुत्र रामजोर पाल, निवासी ग्राम दहरा मऊ, थाना सदर, जिला प्रतापनगर, यूपी
3. बालयोगी सुंदरनाथ, पुत्र राजेश नाथ, निवासी दादरी गेट, लूसी, जिला हिसार, हरियाणा
4. बलवान सिंह, पुत्र रामभरोसे, निवासी ग्राम हर मवई, थाना कतौरा, जिला जालौन, यूपी
5. सोनू उर्फ फक्कड़ बाबा, पुत्र यशपाल, निवासी बनवली, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी
6. सतेन्द्र, पुत्र विजय सिंह, निवासी मलकपुर, जिला बागपत, यूपी
7. चिंतामणि पटेल, पुत्र सूर्यभान पटेल, निवासी मऊगंज, थाना देवतालाब, जिला रीवा, मध्यप्रदेश
8. वीरेश कुमार पाठक, पुत्र जगन्नाथ पाठक, निवासी ग्राम बिलग्राम, थाना बिलग्राम, जिला हरदोई, यूपी
9. अशोक दास, पुत्र रामप्रकाश, निवासी ग्राम मिलक, जिला इटावा, यूपी
10. पूरन, पुत्र गंगू, निवासी ग्राम ओदरा, थाना सोरसा, जिला हरदोई, यूपी
11. प्रदीप बहुखंडी, पुत्र चंद्रप्रकाश बहुखंडी, निवासी ग्राम बडियाना, थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल
12. रामप्रकाश अवस्थी, पुत्र कन्हैयालाल अवस्थी, निवासी कुकही, थाना बालामऊ, जिला हरदोई, यूपी
13. विजय, पुत्र मंगल, निवासी भंडारा रोड, भाण्डेवाली, थाना नागपुर, जिला नागपुर, महाराष्ट्र
⸻
🔶 थाना श्यामपुर से गिरफ्तार 18 ढोंगी साधु:
1. लाखन नाथ, पुत्र सरजीत नाथ, उम्र 45 वर्ष
2. पिंटू, पुत्र भोलानाथ, उम्र 35 वर्ष
3. सिटीनाथ, पुत्र सरजीतनाथ, उम्र 35 वर्ष
4. जुगनू नाथ, पुत्र कृष्णनाथ, उम्र 30 वर्ष
5. राजू नाथ, पुत्र चरणनाथ, उम्र 40 वर्ष
6. भगवानाथ, पुत्र बेगनाथ, उम्र 45 वर्ष
7. टीनूनाथ, पुत्र भोलानाथ, उम्र 33 वर्ष
8. फूंकारनाथ, पुत्र सुशीलनाथ, उम्र 25 वर्ष
9. सिकंदरनाथ, पुत्र मेघनाथ, उम्र 37 वर्ष
10. सोसन नाथ, पुत्र रिसीलानाथ, उम्र 44 वर्ष
11. सुभाष, पुत्र विजय किशन दास, निवासी ऊधमसिंह नगर, हाल-आधा पुल चंडीघाट, उम्र 65 वर्ष
12. बंटी, पुत्र अमर सिंह, निवासी एटा मैनपुरी, हाल-चंडीघाट, उम्र 40 वर्ष
13. कमल सिंह, पुत्र त्रिलोक सिंह रावत, निवासी लूठिया तल्ला, हल्दूखाल, उम्र 54 वर्ष
14. ईजाजुल, पुत्र अब्दुल कादिर, निवासी पिपड़पाती, जिला सारसा, उम्र 31 वर्ष
15. मंदीप, पुत्र जोगी, निवासी जलपाईगुड़ी, बंगाल, हाल-चंडीघाट, उम्र 21 वर्ष
16. लालबाबा, पुत्र विश्वनाथ, निवासी लालगंज यादौवाला, हाल-चंडीघाट, उम्र 58 वर्ष
17. प्रेम, पुत्र रोशनलाल, निवासी बाबूवाला गांव, नजीबाबाद, बिजनौर, उम्र 50 वर्ष
18. कल्याण, पुत्र लीलाधर, निवासी कौटपपुर, थाना सीसगढ़, जिला बरेली, हाल-चंडीघाट, उम्र 58 वर्ष
⸻
🔶 थाना कनखल से गिरफ्तार 08 ढोंगी साधु:
1. सतीश, पुत्र हजारी, निवासी त्रिलोकपुर, थाना देहात सीतापुर, उम्र 45 वर्ष
2. कलेक्टर, पुत्र प्रवण, निवासी रामपुर, थाना रामपुर, जिला सीतापुर, उम्र 70 वर्ष
3. गजराम सिंह, पुत्र मोहन सिंह, निवासी संभल, थाना कोतवाली संभल, जिला संभल, उम्र 67 वर्ष
4. सुरेश, पुत्र गोकुल, निवासी गंगाबख्श पुराना, थाना कोतवाली हरदोई, जिला हरदोई, उम्र 60 वर्ष
5. फूलचंद, पुत्र राम भजन, निवासी कटिया, थाना रामकोट, जिला सीतापुर, उम्र 55 वर्ष
6. सुरेंद्र सिंह, पुत्र दल्ले सिंह, निवासी जमानिया कुंडली, थाना मकरागंज, जिला लखीमपुर खीरी, उम्र 73 वर्ष
7. ओम प्रकाश, पुत्र नगीना, निवासी श्याम नगर, रामपुर, थाना गंगनहर रुड़की, जिला हरिद्वार, उम्र 70 वर्ष
8. जगन्नाथ, पुत्र तेजी, निवासी मोकमपुर, थाना मछरेहटा, जिला सीतापुर, उम्र 76 वर्ष
⸻
पुलिस की चेतावनी और अगली रणनीति
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि “आस्था और श्रद्धा के नाम पर फरेब फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस लगातार ऐसे भेषधारी ढोंगियों की पहचान कर कार्रवाई करती रहेगी।
ऑपरेशन कालनेमी न केवल हरिद्वार की धार्मिक गरिमा को सुरक्षित रखने की दिशा में एक ठोस पहल है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक स्पष्ट संदेश भी है कि आस्था से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा।