कांवड़ मेला 2025: मंगलौर नहर पुल पर पुलिस ने कांवड़ियों से 6 दर्जन डंडे किए जब्त


कांवड़ मेला 2025: नहर पुल मंगलौर पर पुलिस ने कांवड़ियों से 6 दर्जन डंडे किए जब्त, शांति एवं सुरक्षा के लिए उठाया गया एहतियाती कदम

मंगलौर, हरिद्वार | 14 जुलाई 2025 | मौ. गुलबहार गौरी

कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ मैदान में डटी हुई है। इसी क्रम में आज नहर पुल मंगलौर पर पुलिस सहायता केंद्र के पास भारी भीड़ के बीच पुलिस टीम ने समय रहते एक एहतियाती कार्रवाई करते हुए कांवड़ियों के पास से 6 दर्जन से अधिक डंडे जब्त किए।

यह कार्रवाई जोनल पुलिस अधिकारी जोन-20 श्री वीर सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में की गई। नहर पुल मंगलौर पर तैनात पुलिस टीम ने कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की तोड़फोड़, मारपीट या अराजकता की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया।

पुलिस ने डंडे ले जा रहे श्रद्धालुओं को धार्मिक आस्था और सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए समझाया कि यात्रा की मर्यादा बनाए रखना प्रत्येक श्रद्धालु की ज़िम्मेदारी है। पुलिस का यह संवादात्मक और संयमित रवैया सराहनीय रहा, जिससे किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं हुआ और श्रद्धालुओं ने स्वयं आगे बढ़कर सहयोग किया।

कांवड़ियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में वे ऐसे किसी वस्तु का प्रयोग यात्रा में नहीं करेंगे जो सार्वजनिक शांति भंग कर सकता हो। उत्तराखंड पुलिस ने सभी कांवड़ियों की सुरक्षित, मंगलमय और सुखद यात्रा की कामना करते हुए श्रद्धालुओं से नियमों के पालन की अपील भी की।

इस कार्रवाई में नहर पुल मंगलौर पुलिस टीम के निम्न अधिकारी एवं जवान शामिल रहे:

  • उप निरीक्षक: प्रदीप कुमार

  • अपर उप निरीक्षक: नरेंद्र राठी

  • कांस्टेबल: हंसवीर, सूरज चौधरी, रोहित नेगी, मुकेश कथेंत

  • महिला कांस्टेबल: सुमित आर्य

  • कांस्टेबल: युद्धवीर सिंह

  • विशेष पुलिस अधिकारी (SPO): जनेश्वर गिरी, विक्रम सिंह, सन्नी देव सैनी, निक्कू

इन सभी जवानों की चुस्ती, संयम और सतर्कता से यह कार्रवाई सफल रही, जो अन्य कांवड़ रूट्स के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकती है।

कांवड़ मेला न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह प्रशासन के लिए एक गंभीर सुरक्षा चुनौती भी बनता है। ऐसे में पुलिस द्वारा समय-समय पर की जा रही संवेदनशील, सशक्त और सकारात्मक कार्यवाहियां न केवल सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक मर्यादा को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon