हरिद्वार: स्व. अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए संघर्ष को किया याद
रिपोर्ट: मौ. गुलबहार गौरी
हरिद्वार, 21 जुलाई।
जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार व म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन की जानिब से आज समाजसेवी, पूर्व विधायक और जननेता स्वर्गीय अम्बरीष कुमार साहब की पुण्यतिथि के मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का एहतमाम किया गया। नगर के गणमान्य नेताओं, कांग्रेस पदाधिकारियों और सफाई कर्मचारी यूनियन के ज़िम्मेदारों ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें खिराज-ए-अकीदत पेश की।
इस मौक़े पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार साहब का सियासी और सामाजिक सफर गरीबों, दलितों, मजलूमों और हाशिये पर खड़े तबकों की आवाज़ बनकर सामने आया। उनकी शख्सियत ने हमेशा उस ज़मीर की बात की जो इंसाफ़ और बराबरी पर यक़ीन रखता है।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार एक निडर और ईमानदार नेता थे, जिनका दिल हमेशा मेहनतकशों के लिए धड़कता था। उन्होंने मज़दूर वर्ग के हक़ में जो आवाज़ उठाई, वो आज भी मिसाल बनी हुई है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि स्व. अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें और समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए लगातार जद्दोजहद करें।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने हमेशा सिद्दत से विचारधारा की सियासत की और कभी भी उसूलों से समझौता नहीं किया। उनका राजनीतिक सफर खुद्दारी और सिद्धांतों का नायाब नमूना रहा।
पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि अम्बरीष साहब ने अपने नैतिक मूल्यों पर चलकर पूरे समाज के हक़ में आवाज़ बुलंद की। उनकी ज़िंदगी से हमें यह सबक मिलता है कि ईमानदारी और बेबाकी से भी समाज की खिदमत की जा सकती है।
पार्षद नौमान अंसारी और सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अम्बरीष कुमार साहब का किरदार आने वाली नस्लों के लिए रौशनी का चिराग़ है। उन्होंने मज़हबी हमआहंगी और इंसानी हमदर्दी का जो पैग़ाम दिया, वो आज भी उतना ही अहम है।
वरिष्ठ श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य और राधेश्याम सिंह ने भी अम्बरीष साहब को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी ज़िंदगी श्रमिक हितों की लड़ाई लड़ी और हमेशा मज़दूरों की आवाज़ बने रहे।
पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने कभी भी सांप्रदायिक ताक़तों के सामने सिर नहीं झुकाया, बल्कि मज़बूती से धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चलते हुए एकजुट समाज का सपना देखा।
महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और विजय प्रजापति ने कहा कि स्व. अम्बरीष कुमार उस क़िस्म के नेता थे जो विचारधारा पर अडिग रहे और कभी भी मौकापरस्ती की राह नहीं अपनाई।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया, जासिद अंसारी, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, रवि कुमार लड्डू, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा, सचिन कुमार, संजय वाल्मीकि, अली शेर, अनिल ठेकेदार, अजमोद मोदी, अज्जू खान और शौकत अली चिचू समेत कई लोग मौजूद रहे।
सभा के दौरान मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में इस बात पर ज़ोर दिया कि अम्बरीष कुमार के अधूरे ख्वाबों को पूरा करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।