रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर गिरफ्तार, दो उपद्रवी भी हवालात में
रुड़की, 04 नवम्बर 2025।
( मौ. गुलबहार गौरी )
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत हरिद्वार जनपद की कोतवाली रुड़की पुलिस ने सोमवार को दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ करते हुए एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप की 60 शीशियों के साथ गिरफ्तार किया, वहीं शांति व्यवस्था भंग करने पर दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। दोनों कार्रवाइयों से शहर में पुलिस की सक्रियता और कानून-व्यवस्था के प्रति सख्ती का संदेश गया है।
पहली कार्रवाई — 60 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम ने सोमवार को गश्त एवं चेकिंग के दौरान नहर पटरी से ए-टू-जेड रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 60 शीशियाँ प्रतिबंधित कफ सिरप (कोडीन फास्फेट) बरामद हुईं।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भूपेंद्र कुमार पुत्र गुरु चरण लाल निवासी ग्राम बटोहा, पोस्ट किला, थाना धुरी सदर, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई। वह फिलहाल अपने नाना नरेश कुमार निवासी शक्ति कला मंदिर वाली गली, बरना थाना सिटी, जिला बरनाल, पंजाब के यहां रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 400/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरत शर्मा, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल 95 सुरेंद्र, कांस्टेबल 190 गंभीर तथा कांस्टेबल 1419 प्रदीप डंगवाल शामिल रहे।
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के ड्रग्स मुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस द्वारा शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशे का अवैध कारोबार पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
दूसरी कार्रवाई — शांति भंग करने पर दो गिरफ्तार
इसी दिन कोतवाली रुड़की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया, जिन्होंने सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश की थी।
पहली घटना में अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र भोपाल निवासी नवादा, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को एक प्रार्थना पत्र की जांच हेतु थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने कोतवाली परिसर में ही आवेदिका से झगड़ा कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
दूसरी घटना में मनोज शर्मा पुत्र स्वर्गीय उमेश चंद्र शर्मा निवासी कानून गोयन, रुड़की (उम्र 51 वर्ष) अपने परिवारजनों से विवाद कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह और अधिक उत्तेजित हो गया तथा मारपीट पर उतर आया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को शांति भंग के आरोप में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्रवाई में एएसआई आषाढ़ सिंह पवार, हेड कांस्टेबल 393 विपिन, कांस्टेबल 772 सुरेश तोमर और कांस्टेबल 51 अमित रावत शामिल रहे।
पुलिस की सख्त चेतावनी
कोतवाली रुड़की पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, नशीली दवाइयों की बिक्री और किसी भी प्रकार के सार्वजनिक उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में नियमित गश्त, आकस्मिक चेकिंग और खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशे और अपराध से मुक्त बनाने के अभियान को मजबूती मिले।