रंजिश के चलते व्यक्ति की हत्या, एक घायल
9पीएम टीवी 9pmtv
नारसन। (ब्यूरो गुलबहार गौरी) बाइक सवार लोगों ने व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी। आरोपी शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए। मृतक साहरनपुर नागल निवासी बताया गया है और एक रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस को सूचना मिली कि बाईक सवारों द्वारा एक व्यक्ति का शव खेतों में फेंका गया है। सूचना पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे देखा तो दो लोग लहुलुहान पड़े हुए थे जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और एक को सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक युवक का नाम पूर्ण प्रकाश निवासी नागल जिला सहारनपुर बताया गया है और घायल युवक का नाम मंजीत बताया गया है। वही चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर का कहना है कि मृतक पूर्ण प्रकाश के लड़के का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था और दोनों घर से भाग गए। लड़की के परिवार वालों ने लड़के के पिता और उनके साथी को नारसन बॉर्डर पर लाकर पीट दिया जिसमें पूर्ण प्रकाश की मौत हो गई और मनजीत को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। कहा कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।