हाथी ने हमला कर एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला


हाथी ने हमला कर एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

किसानो ने मुआवजे की मांग को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा किया।

9पीएम टीवी

बुग्गावाला। (ब्यूरो गुलबहार गौरी) बुग्गवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। इसके साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया। वही किसानो ने मुआवजे की मांग को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा किया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी अस्पताल में तैनात रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुग्गवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया निवासी 65 वर्षीय धर्मसिंह और रविंद्र कुमार दो अन्य लोग सुबह घूमने के लिए निकले थे इस दौरान जंगल से आबादी क्षेत्र की ओर आए हाथी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हादसे में धर्मसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रविंद्र कुमार को हल्की चोटें आई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया। वहीं जानकारी पाकर परिजन, ग्रामीण और भाकियू क्रांति के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी अस्पताल में एकत्र हो गए। उनके द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग अधिकारियों ने उचित मुआवजा देने की बात कही लेकिन इस दौरान किसान हंगामा करने लगे। भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि यह हादसा वन विभाग की घोर लापरवाही से हुआ है। सरकार द्वारा तय किया गया मुआवजा बीस साल पुराने समय के हिसाब से है आज की महंगाई के अनुसार यह बहुत कम है। उन्होंने मुआवजा अधिक देने की मांग की। इसके साथ ही वन विभाग कर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। एसडीओ वन विभाग साधुलाल का कहना है कि नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा और हाथी आबादी क्षेत्रों की तरफ़ ना आ पाए इसके लिए उचित प्रबंध किये जायेगें ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon