सड़क हादसे में कार पलटने से चार सवार घायल
9पीएम टीवी
नारसन। (ब्यूरो गुलबहार गौरी) गुरुकुल नारसन कस्बे के समीप निर्माण धर्म कांटे के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवारों को हल्की चोटें आईं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब रात 11 बजे की है। कार सवार दिल्ली की ओर से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही कार सवार नारसन कस्बे को क्रॉस कर रहे थे तो किसी वाहन को ओवरटेक करते वक्त चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गई। दुर्घटना होते ही पास से गुजर रहे राहगीरों ने कार सवार चार लोगों को बाहर निकाला। बताया गया है कि कार सवार युवको को हल्की-फुल्की चोटें आई है। कार सवार मोदीनगर निवासी हैं। चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर ने बताया कि हमें घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।