Skip to content
- Home
- उत्तराखंड हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश में शिफ़्ट करने के आदेश बाद मामला अटका
उत्तराखंड हाईकोर्ट की बेंच ऋषिकेश में शिफ़्ट करने के आदेश बाद मामला अटका
( ब्यूरो गुलबहार गौरी) उत्तराखंड हाईकोर्ट के उच्च न्यायालय की बेंच को ऋषिकेश के आईडीपीएल में शिफ्ट करने का इस आदेश के बाद वहां मौजूद वकीलों में खलबली मच गई है। सभी वकील बीच में ही काम छोड़कर चीफ जस्टिस से मिले। जिसकेबाद चीफ जस्टिस ने उन्हें लंच बाद मिलने के लिए बुलाया।
बुधवार को मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में ऋषिकेश स्थितआईडीपीएल की कुछ याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी। याचिका में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी ऑनलाइन मामलेमें जुड़ी हुई थी। सुनवाई के बाद आर्डर लिखते समय चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट को गौलापार शिफ्ट करने को गलतकदम बताते हुए कहा कि इसके लिए सबसे उपर्युक्त जगह ऋषिकेश में आईडीपीएल की 850 एकड़ भूमि रहेगी।बताया गया कि इस भूमि में से 130 एकड़ भूमि में पूर्व कर्मचारी रहते हैं।
जिसके बाद कोर्ट ने बेंच को ऋषिकेश के आईडीपीएल मे शिफ्ट करने का मौखिक आदेश दे दिया। हाईकोर्ट के इसआदेश के पारित होते ही वकीलों में खलबली मच गई और सभी वकील बार सभागार में एकत्रित हो गए। वकीलों नेचीफ जस्टिस से अपनी नाराजगी जताई तो उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी से दोपहर दो बजे मिलने को कहा।
इस दौरान हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष डीसीएस रावत, सचिव सौरभ अधिकारी, विजय भट्ट, प्रभाकर जोशी, सैय्यद नदीम, विकास गुगलानी, पुष्पा जोशी, रमन साह, ललित बेलवाल, दीप जोशी, हरेंद्र बेलवाल, भुवन रावत, दुष्यंत मैनाली, बी.एस. मेहता, एम.सी. कांडपाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी आदित्य साह, अजय बिष्ट, लता नेगी आदि सैकड़ों वकीलमौजूद रहे।
Translate »
error: Content is protected !!