मेरठ के खरखौदा में दोहरे हत्याकांड का खुलासा आरोपियो ने सच क़बूल किया


मोंटी शादी करने का बना रहा था अंकुश पर दबाव और वीडियो वायरल करने की धमकी दी

मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची के जंगल में बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने वारदात के 20 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। झांकियों में नाचने-गाने का काम करने वाले बिजौली निवासी 18 वर्षीय मनोज और 20 वर्षीय नरहाड़ा निवासी मोंटी की हत्या समलैंगिक संबंधों के चलते की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी कैली गांव निवासी 30 वर्षीय अंकुश पुत्र रंजीत और 24 वर्षीय नवीन पुत्र सोहनपाल को गिरफ्तार कर लिया है।परिजनों ने इस मामले में कैली गांव निवासी अंकुश और नवीन को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनोज के मोबाइल में पुलिस को एक वीडियो मिला। इसमें मनोज और मोंटी बता रहे थे कि उनको कुछ हुआ तो अंकुश और नवीन जिम्मेदार होंगे।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मोंटी और मनोज जागरण में युवती के वेश में नाच-गाने का काम करते थे। छह माह पहले नवंबर में SC समाज के अंकुश और नवीन की मुलाकात मोंटी और मनोज से मेरठ में एक जागरण में हुई। अंकुश मजदूरी करता है और नवीन हेयर ड्रेसर है। चारों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए। मोंटी की बात अंकुश से और नवीन की बात मनोज से होने लगी। उनके बीच समलैंगिक संबंध हो गए। अंकुश की शादी की बात चली तो मोंटी ने विरोध करना शुरू कर दिया। मोंटी ने अंकुश पर दबाव बनाया कि वह उससे शादी करे। अंकुश और नवीन ने दोनों से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी मोंटी और मनोज उनसे मिलने के लिए कैली जाते रहे। नवीन अपनी रिश्तेदारी हैदराबाद में चला गया, लेकिन मोंटी और मनोज दोनों के घर पहुंच गए। इसके बाद शादी करने का दबाव बनाया।

मोंटी और मनोज ने अंकुश और नवीन से कहा कि उनके पास संबंधों की वीडियो है। अगर वे उनसे शादी नहीं करते हैं तो उन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम कर देंगे। अंकुश और नवीन ने तय कर लिया कि अगर दोनों नहीं मानते हैं तो हत्या कर देंगे। बुधवार को तय प्लान के तहत अंकुश और नवीन ने दोनों को फोन करके आम के बाग में बुलाया। पहले भी वे वहां आते रहते थे। अंकुश और नवीन ने कहा कि वे उनकी वीडियो डिलीट कर दें। इसे लेकर कहासुनी होने लगी। मोंटी और मनोज ने कह दिया कि या तो शादी करो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। इस पर अंकुश ने मोंटी का गला दबा दिया। नवीन ने बेल्ट से मनोज का गला घोंट दिया। हत्या करने के बाद मोंटी का मोबाइल दोनों साथ ले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon