सिविल लाइन प्रभारी आर के सकलानी व भीम आर्मी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वसीम की सूझबूझ से रुड़की शहर में दो धार्मिक समुदाय के आपसी सदभाव को क़ायम रखने में अहम भूमिका निभाई ।
रुड़की। ( ब्यूरो गुलबहार गौरी) दिल्ली रोड स्थित होटल आर्यन में लड़कियों के साथ कुछ लड़कों के साथ होने की सूचना पर भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा ।
हंगामा होता देख होटल मैनेजर कई लड़के लड़कियों को होटल से भगा दिया लेकिन संगठन के लोगों ने एक जोड़े को कमरे से रंगे हाथों पकड़ लिया सूचना मिलने पर रुड़की कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौक़े पर पहुँच गई और उन्होंने लड़के-लड़की व होटल मैनेजर को थाने लेकर आ गई और पूछताछ शुरू कर दी
भीम आर्मी छात्र परिषद के अध्यक्ष अब्दुल वसीम ने आरोप लगाया कि होटल मालिक भाजपा का नेता है और अपने होटल में लगातार अनैतिक कार्य कराते आ रहे हैं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ये भी बताया जिस कार से लड़के लड़की होटल पहुँचे वो किसी RSS कार्यकर्ता की है कमरा बुक कराने लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं तक खबर पहुँचाने का काम भी किसी RSS कार्यकर्ता ने ही किया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ़ तो भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी तरफ़ भाजपा नेता लड़कियों को सेक्स रैकेट की तरफ़ धकेलने में मददगार बन रहे है शिक्षा नगरी में इस तरह के कार्य शिक्षा नगरी को बदनामी की तरफ़ धकेलने अलावा कुछ नहीं है ।
भीम आर्मी कार्यकर्ता देवराज गौतम, सचिन बोकाडिया, साहुल खान,बाबर भाई, परवेज सुल्तान आदि ने ये भी बताया कि इस सैक्स रैकेट के लड़के पहले किसी बालिग़ हिन्दू लड़की के आधार कार्ड पर स्कैन कर उक्त मुस्लिम लड़की का फ़ोटो लगाते फिर होटल में उसी आईडी से कमरा बुक करते हैं । उन्होंने बताया कि इस कार्य में होटल के कुछ लोग भी मदद करते हैं क्योंकि लड़की की उम्र 14 साल बताईं गई हैं जो कक्षा 11 की छात्रा है इतनी कम उम्र लड़की लड़के को होटल का कमरा देना संगीन अपराध है
सूचना मिलने पर लड़की के परिजन भी रुड़की सिविल लाइन थाने पहुँच गये और उन्होंने अपनी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर साथ लाने का आरोप लगाते हुए fir दर्ज करने माँग की । खबर लिखे जाने तक सभी पक्ष थाने में मौजूद है । भीम आर्मी व लड़की पक्ष होटल मैनेजर व सैक्स रैकेट से जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की माँग पर अड़े हुए हैं ।