स्कूल में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का माल बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया ।
मंगलौर । ( गुलबहार गौरी) प्रभारी प्रधानाध्यापक सपना राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंढौरा द्वारा दिनांक 11. 5. 2024 को अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय में चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके अंतर्गत धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
शिक्षण संस्थान में चोरी की घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उप निरीक्षक नवीन चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की सर्च शुरू की गई तथा घटना स्थल के आसपास के कैमरे खंगालने हुऐ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फल स्वरुप निम्नलिखित अभियुक्त , ललित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को मुखबिर की सूचना पर चोरी के शत-प्रतिशत माल 1 अदद ग्राइन्डर मशीन ,1 अदद लोहो का पाईप ,16 अदद सरिया के टुकडे ,21 अदद लोहो के ऐंगलके गिरफ्तार किया । पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन चौहान ,हे0कानि0 348 शूरबीर ,कानि0 360 अरुण चमोली ,कानि0 731 दिनेश शर्मा शामिल थे ।जिसको नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।