मंगलौर पुलिस की वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेज़ी , पुलिस ने दो ओर वारंटी दबोचे
हरिद्वार । जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे , कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा 14 मई को में मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम का गठित कर अभियुक्तों के मकान पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को गिरफ्तार किया गया , अमर खां उर्फ अमर खान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम भगवानपुर चन्दनपुर कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार एसटी न0 70/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट , सतीश पुत्र पल्टू निवासी ग्राम विझौली कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वारवाद संख्या- 328/23 धारा 60 आबकारी अधि0 , वारंटियों को गिरफतार करने में उ0नि0 नवीन चौहान,अ0 उ0नि0 योगेन्द्र सिह , कानि0 1541 तेजपाल,कानि0 731 ,दिनेश शर्मा,कानि0 मनोज वर्मा आदि शामिल रहे ।अभियुक्तों नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।