बस यात्री का खिड़की से बाहर निकला हाथ, टोल प्लाज़ा के पोल से टकराकर धड़ से अलग
हरिद्वार । ( ब्यूरो गुलबहार गौरी ) यात्री का बस खिड़की से बाहर निकला हाथ टोल प्लाज़ा बहादराबाद पर टोल खिड़की के पास लगे खम्बों से टकराने पर धड़ से अलग हो गया जिससे यात्री की की चीख पुकार से बस में सवार यात्रियों में अफ़रातफ़री मच गई मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया
मुरादाबाद के गाँव दडियाल निवासी अरमान बढे़डी राजपूतान में अपने ढाबे पर वापस आ रहा था जो आलम मुबारकबादी के नाम से ढाबा चलाता है । जैसे ही बस बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर पहुँची अरमान ने कुछ खाने पीने के ख़ाली सामान को बाहर फेंकने के लिए हाथ बाहर निकाला टोल प्लाज़ा के पोल से टकराकर हाथ धड़ से अलग हो गया
अक्सर देखने में आया है कि रोडवेज़ बसों की स्पीड टोल प्लाज़ा पर लिमिट से ज़्यादा होती हैं ऐसे में यात्रियों को सिर या हाथ खिड़की से बाहर निकालने से पहले कई बार सोचने की ज़रूरत है ।
इससे पहले भी देशभर में रेल व बस से हाथ सिर आदि निकालने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं इसलिए सभी यात्रियों को इन मामलों में गंभीरता से विचार करने की ज़रूरत है । यात्रा करते समय अपने अपने बच्चों पर पैनी नज़र रखे कि उनका कोई अंग खिड़की से बाहर तो नहीं “सावधानी ही सुरक्षा की गारंटी है ।