हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित 9 लोगों की मौत


हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित 9 लोगों की मौत 

नई दिल्ली। हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की मौत की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि दोनों देशों के सम्बन्ध मज़बूत करने में रईसी को हमेशा याद रखा जाएगा भारत दुख: की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की व ईरान के साथ खड़ा होने का संकल्प दोहराया ।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक ईरानी अधिकारी के हवाले से कहा कि रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुँचने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो चुकी है क्योंकि किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है । शाम से क़यास लगाये जागके थे कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री बर्फीले मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में हुए इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ​जीवित बचे हों बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालिक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हशीम भी सवार थे. अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, ‘दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया दुर्भाग्य से इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है ।
सोमवार तड़के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव दल रात भर बर्फीले तूफान के बीच संघर्ष करते रहे. हादसे के करीब 17 घंटे बाद रेस्क्यू टीमें क्रैश साइट पर पहुंच सकीं
ईरान के उपराष्ट्रपति आकस्मिक चुनाव से पहले इब्राहिम रायसी की जगह लेंगे बता दें कि ईरान के टाइम के मुताबिक यह हादसा रविवार की दोपहर करीब 1 बजे (भारतीय समय दोपहर 3 बजे) हुआ. हादसे के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा ​था जिसमें 40 टीमें जुटी हुई थी ईरानी सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए सेना, इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और कानून प्रवर्तन बलों के सभी उपकरणों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे। वहीं तुर्की ने अपना नाइट विजन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम और 3 गाड़ियों के साथ ईरान भेजा था

मोहम्मद मोखबर सँभालेंगे ईरान के राष्ट्रपति की ज़िम्मेदारी , ईरान के संविधान के अनुसार 50 दिन के अन्दर नये राष्ट्रपति का चुनाव कराया जायेगा ।

एक ईरानी अधिकारी के मुताबिक़ इस हादसे में साज़िश के संकेत मिल रहे हैं ।
क्योंकि पहली वजह रईसी के रहते जल्द ही ईरान परमाणु सम्पन्न देश बन जाता , दूसरी वजह ख़राब मौसम के बावजूद ही 3 हेलिकॉप्टर में से दो हैलिकॉप्टर सुरिक्षत लैंड कर गये सिर्फ़ रईसी का हेलीकॉप्टर ही दुर्घटना ग्रस्त हुआ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon