भारत वीर हत्याकांड में एक और गिरफ़्तार , हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल बरामद अन्य फ़रार अभियुक्तों की तलाश
मंगलौर ।कोतवाली क्षेत्र के नारसन में खेत में पानी को लेकर भरतवीर का अपने ही गाँव के पड़ोसी किसान से कहासुनी हो गई थी आरोपियों ने भरतवीर को अपने घर में लाकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी
भरतवीर हत्या की घटना के संबंध में दिनांक 24 अप्रैल 2024 को वादिया श्रीमती संगीता निवासी ग्राम गुरुकुल नारसन द्वारा थाना कोतवाली मंगलौर पर 07 नामजद अभियुक्तो के विरुद्ध अंतर्गत धारा 147 148 149 323 302 452 504 506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था जिसमे घटना के मुख्य 03 आरोपी को दिनांक 1 मई 2024 को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार टीम कार्य कर रही थी जिससे फलस्वरुप गठित टीम द्वारा मुखविर की सटीक सूचना मिली कि एक अभियुक्त नारसन में मौजूद हैं सूचना पाकर तत्काल ही प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा ,वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी ,उप निरीक्षक रफत अली,अ0उ0नि गजपाल,कानि0 939 पंकज,कानि0 1541 तेजपाल,कानि0 अजय को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बतायें स्थान छापा मारा गया पुलिस को आता देख अभियुक्त ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के सामने भागने में कामयाब नहीं हो सका इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्ताऱ कर मगंलौर थाने लेकर आई गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल पुत्र विजेन्द्र निवासी गण ग्राम नारसन कला मंगलौर हरिद्वार था जिससे एक हत्या में प्रयुक्त डण्डा बरामद किया गया है ।जिसको माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।