उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की स्थापना नैनीताल शहर से हटकर हरिद्वार अथवा ऋषिकेश में हो इसके लिये माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने जनमत को आधार बनाया है ।
आप सभी प्रदेश वासियों को अपना बहुमुल्य मत फोन के जरिये “हां” में करना है। फोन पर पोर्टल उपलब्ध है। मान्यवर ऐसा अवसर बडी मुश्किल से जीवन में आता है। ये हम सब के लिये ऐतिहासिक पल है। दिनांक 31.05.2024 तक आप सभी नागरिको को मतदान करना है। सभी जागरूक जन प्रतिनिधियों से भी प्रार्थना है कि आप जहां रहते है वहां के सभी निवासियों से मतदान कराये व स्वंय करें। साथ ही गढवाल मण्डल के सभी अधिवक्ता बंधुओ से विनम्र निवेदन है कि मामले की गम्भीरता को समझते हुये जहां आप रहते है वहां के नागरिको से अवश्य मतदान कराये चाहे आपको कार्य से विरत ही रहना पडे, असफलता की स्थिति में समाज आप को माफ नहीं करेगा। ये हाईकोर्ट की वेबसाइट है https://highcourtofuttarakhand.gov.in/ इसपर क्लिक करें उसके बाद हाईकोर्ट की साइट खुलेगी इसमें नीचे हाईकोर्ट बिल्डिंग के फ़ोटो से नीचे लाल रंग की कुछ लाइनें लिखी होगी उनपर क्लिक करते ही वोटिंग पेज खुल जायेगा जिसपर आपको yes पर वोट करना है ।