पुलिस ने किया चाकू के साथ गिरफ़्तार अभियुक्त निकला वांछित अपराधी
रूड़की।रात्रि गस्त के दौरान कांस्टेबल सुरेंद्र व पीआरडी जवान प्रीतम जैसे ही ढण्डेरी अण्डर पास रुड़की के पास पहुँचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी लेने पर एक चाकू बरामद हुआ जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम शहजान पुत्र इरफान निवासी केलनपुर उम्र 24 वर्ष कोतवाली रुड़की बताया जिससे 1 चाकू बरामदगी के बाद रात्रि 11:20 पर मु0अ0सं0 241/24 धारा 25 (1-ख)(ख) आर्म्स एक्ट कायम किया गया है ।
अभियुक्त से सख़्ती से पूछताछ की गयी तो जानकारी प्राप्त हुयी की वह कुछ दिन पूर्व नकबजनी के मामले मे फरार चल रहा था तथा अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहा था चोरी के मु0अ0सं0 292/24 धारा 380/457/411/34 भादवि के अपराध मे भी गिरफ्तारी की गई । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।