आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कैंसर से पीड़ित पत्रकार को सहायता राशि न मिलने पर आयुक्त को लिखा पत्र
भड़के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा जल्द ही सहायता राशि पर निर्णय ना लिया गया तो आन्दोलन के लिए मजबूर होंगा संगठन
भोपाल । ( मौ. गुलबहार गौरी) आशुतोष कुमार, संपादक, फिजियो संदेश पत्रिका को लीवर की गंभीर बीमारी है। लगभग 6 माह से उनका उपचार दिल्ली में चल रहा है। जिसमें अभी तक पाँच लाख रूपये व्यय हो चुके हैं जो उनके एवं उनके परिवार के द्वारा उधार लेकर प्रबंध किया गया है।
उनके द्वारा उपचार हेतु आर्थिक सहायता के लिए माननीय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें लगभग 3,50,000/- (साढ़े तीन लाख रूपये) की राशि के बिल संलग्न किये गये हैं किन्तु दो माह बीतने के बाद भी उनकी आर्थिक सहायता स्वीकृत नहीं की गई है जबकि शासन द्वारा प्रावधान किया गया है किसी पत्रकार की गंभीर बीमारी में एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जा सकेगी।
जनसंपर्क प्रशासन अन्य लोगों की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर रहा है किन्तु आशुतोष कुमार को जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उनके प्रकरण में मानवीय दृष्टिकोण भी भूल बैठा है। कम से कम ऐसी स्थिति में मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर भी या तो आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाना चाहिए थी या सकारण निरस्त किया जाना चाहिए था। किन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही उनकी नस्ती में नहीं की गई है। क्या जनसंपर्क को इलाज के अभाव में उनको मृत्यु के मुंह में धकेलना न्यायप्रिय लग रहा है। यदि उनकी नस्ती में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो फेडरेशन जनसंपर्क प्रशासन के विरूद्ध मानव अधिकार आयोग व अन्य तरीकों को आंदोलनात्मक रूख अपनायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जनसंपर्क प्रशासन की होगी।
कृपा कर आशुतोष कुमार की आर्थिक सहायता की नस्ती में सकारात्मक अथवा नकारात्मक जो भी निर्णय हो लिये जाने में विलंब ना किया जाये ।