रुड़की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को किया शांति भंग मे गिरफ़्तार


कोतवाली रूडकी पुलिस द्वारा 03 आरोपियों को  शांति भंग में किया गिरफ़्तार

रुड़की । रुड़की सिविल लाइन पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान से तीन आरोपी शांति भंग करने में अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किए गए गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन पुत्र सरजीत निवासी राज बिहार ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा अपने परिवार जनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो रहा था जिसे राज बिहार ढंडेरा से गिरफ्तार किया गया

(2) विजय राज उर्फ गोली पुत्र देशराज निवासी खंजरपुर मलकपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार अपने पड़ोसियों के साथ गाली गलौजों मारपीट पर उतारू उतारू था जिसे बड़ी मस्जिद के पास खंजरपुर से गिरफ्तार किया गया

3- अंबुज पाठक पुत्र प्रेम प्रकाश पाठक निवासी महंत जी की चक्की जोगी नवादा बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा तहसीलदार महोदय रुड़की के आवास के परिसर निकट बस स्टैंड पर उतपात मचा रहा था जिसे तहसीलदार महोदय रुड़की के आवास परिसर से गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्तों को अलग-अलग स्थान से अंतर्गत धारा एक सिद्धांत सीआरपीसी में गिरफ्तार किए गए अभी उतना को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

नाम पता अभियुक्त
1. अंबुज पाठक पुत्र प्रेम प्रकाश पाठक निवासी महंत जी की चक्की जोगी नवादा बरेली उत्तर प्रदेश
2. विजय राज उर्फ गोली पुत्र देशराज निवासी खंजरपुर मलकपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
3. अर्जुन पुत्र सरजीत सिंह निवासी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1-हेड कांस्टेबल 272 तेजिंदर सिंह
2-कांस्टेबल 705 अनिल चौहान
3-कांस्टेबल 873 गुलबहार
4-पीआरडी बॉबी
5-पीआरडी प्रीतम सिंह
6-पीआरडी महेंद्र


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon