नितिन गडकरी को दीक्षांत समारोह वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय मे आने का दिया निमंत्रण


श्री वेंकटेश्वर समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि व राजीव त्यागी ने की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन  गडकरी से की शिष्टाचार भेंट।

 

गजरौला — ( मौ. गुलबहार गौरी ) संस्थापक अध्यक्ष  सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी के साथ  नितिन गडकरी से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उनको आगामी 6 सितंबर को होने वाले श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय केदसवें दीक्षांत समारोहके लिए दिया निमंत्रण पत्र दिया और पुष्पगुच्छ एवं भगवान वेंकटेश्वरा की मूर्ति भेंट कर केंद्रीय मंत्री को वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा पिछले ढाई दशक में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जा रहे शानदार कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं समूह अध्यक्ष श्री सुधीर गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ राजीव त्यागी ने केंद्रीय मंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनवाए गए नवनिर्मितवेंकटेश्वरा ऊपरी गामी सेतुके लिए उनका आभार जताते हुए वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहेरोड सेफ्टी मैनेजमेंटके एडवांस्ड पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि आदरणीय समूह अध्यक्ष ने  गडकरी जी कोआगामी सितंबर माह में होने जा रहे विश्वविद्यालय केदसवें दीक्षांत समारोहमें समारोह अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया है, जिस पर उन्होंने सुधीर गिरी को आने के लिए आश्वस्त किया है। इसके साथ ही डॉ राजीव त्यागी ने बतायाकि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे हैं शानदार कार्यों की, विशेष रूप से कोविड में किए गए असाधारण कार्यों से हजारों लोगों की जान बचाने पर उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है, इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में आने के लिए भी आश्वासन दिया है।

वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष  सुधीर गिरी की केंद्रीय मंत्री भारत सरकार  नितिन गडकरी से हुई इस शानदार शिष्टाचार भेंट पर  सुधीर गिरी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनको बधाई देने वालों में आयुष मंत्रालय भारतसरकार के सलाहकार डॉ नवल कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद डॉ ललित भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील जिंदल, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ नीरज कंबोज, विश्वविद्यालय के प्रधान सलाहकार प्रो वीपीएस अरोड़ा, कुलपति प्रो डॉ कृष्णकांत दबे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ वीएन झा, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ मोहित शर्मा, अरुण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियाँ, मारूफचौधरी एवं मेरठ परिसर से परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने बधाइयां प्रेषित की हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon