मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के लिए जय व वीरू की जोड़ी कर रही धुंआधार प्रचार, विरोधियों के बिगड़े समीकरण
रुड़की (मौ. गुलबहार गौरी )। निर्दलीय प्रत्याशी अपनी धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा को चुनाव लड़ा रहे यशपाल राणा व विधायक उमेश की जोड़ी शोले फ़िल्म के जय व वीरू की जोड़ी नज़र आ रही हैं। ऐसा लगता हैं कि इसबार भी ये जोड़ी बाज़ी मार कर ही दम लेगी
इस अवसर पर यशपाल राणा ने साफ़ कहा कि मैं जुबान का पाबंद हूं जो भी बोल दिया वह करके दिखाऊंगा। उनकी चुनावी जनसभा में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सभी ने एक मत होकर यशपाल राणा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की बात दोहराई
रविवार देर शाम मंदाकिनी कालोनी व शाकुम्भरी एनक्लेव धुंआधार प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें यशपाल राणा व विधायक उमेश कुमार ने ईमानदारी से बिना भेदभाव के विकास किए जाने का संकल्प दोहराया स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। विशाल जनसभा में लोगों का अपार उत्साह और समर्थन देखने को मिला। उन्होंने कहा यह जोश और विश्वास बदलाव की ओर हमारे हर कदम को और अधिक मजबूती प्रदान कर रहा है। जनसभा में जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने सभी से आने वाली 23 जनवरी को रुड़की के उज्ज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठा राणा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की,जनता का यह अभूतपूर्व समर्थन हमारे प्रयासों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दे रहा है। यह विश्वास दर्शाता है कि रुड़की में सकारात्मक बदलाव का सपना अब जल्द ही साकार होने जा रहा है। इस अवसर पर चुनावी जनसभा में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही।