IFWJ और आइसना का संयुक्त सम्मेलन मंदसौर में सम्पन्न


भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में आइसना और IFWJ के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष का पहला पत्रकार महा सम्मेलन सम्पन्न

पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारो के अस्तित्व की सबसे बड़ी लड़ाई- अवधेश भार्गव

मन्दसौर।( मौ. गुलबहार गौरी) देश के पत्रकारों के सशक्त संगठन आइसना और IFWJ “इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन” के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 जनवरी 2025 को भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में पत्रकारों का वर्ष 2025 का पहला महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस गरिमा में आयोजन में IFWJ एवं आयुष्मान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव राष्ट्रीय महासचिव इरशाद खान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा प्रदेश अध्यक्ष शंकर राज शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता विधायक विपिन जैन पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद समाजसेवी नाहरू भाई, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर बटवाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जूदन के साथ शुरू की गई इसके पश्चात मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर बटवाल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का आइसना जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नीमच हेडलाइंस संपादक अविनाश जाजपुरा ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति के बारे में मुख्य अतिथियों को अवगत कराया। वहीं मंदसौर पुलिस अधीक्षक एवं सांसद सुधीर गुप्ता से आग्रह किया कि पत्रकारों के मामले में किसी भी मामले में पहले जांच पड़ताल हो और आरोप सिद्ध होने के बाद FIR दर्ज हो। इस बात को गंभीरता से लेते हुए सांसद श्री गुप्ता ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक महोदय को मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच पश्चात् कार्यवाही के निर्देश दिए। वही सांसद गुप्ता ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है जो आम जनता के बीच प्रशासन की हर एक बात को गंभीरता से रखता है एवं प्रशासन और जनता के बीच पुल का कार्य करता है। विधायक विपिन जैन ने कहा कि पत्रकारों से समाज को एक दशा और दिशा मिलती है पत्रकार सजग प्रहरी के रूप में देश के विकास में बड़ा योगदान देते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बिना जांच यह बिना तथ्यों के समाचार प्रकाशित कर कुछ लोग पत्रकारिता को दूषित करने का प्रयास करते हैं ऐसे में जागरुक पत्रकारों का फर्ज है कि ऐसे लोगों को बाहर कर पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के बारे में आए हुए अतिथियों को बताया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि शासन की बीमा योजनाओं का भी पत्रकार साथियों को उपयोग करना चाहिए वही पत्रकारों को सम्मान निधि चालू होने पर भी बधाई दी। अब 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकार साथियों को शासन द्वारा 20000 हजार रूपये की सम्मान राशि प्रतिमाह दी जाती है। यह संगठन की एकजुटता का परिचय है।
श्री भार्गव ने यह भी बताया कि आगे भी संगठन की लड़ाई जारी रहेगी और पत्रकारो ले हितो में यह संघर्ष लगातार आगे बढ़ता रहेगा।

कार्यक्रम पश्चात सभी आये हुए अतिथियों को जिलाध्यक्ष मुकेश आर्य और उनकी टीम ने प्रतिक चिन्ह शाल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अविनाश जाजपुरा और जिला सचिव प्रदीप भाटी द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon