रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिमला से गैर-जमानती वारंटी गिरफ्तार
मौ. गुलबहार गौरी
रुड़की, 16 दिसंबर 2025 माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए गैर-जमानती वारंट में वांछित एक अभियुक्त को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटों की तामील सुनिश्चित करने के लिए जनपद भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की प्रभारी द्वारा अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसे वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंट की तामील करते हुए वांछित अभियुक्त अंशुल गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। अभियुक्त मूल रूप से मकान संख्या 598, आदर्श नगर, रुड़की, तहसील रुड़की, जनपद हरिद्वार का निवासी है। अभियुक्त के विरुद्ध वाद संख्या 437/23 धारा 138 एनआई एक्ट (चेक बाउंस मामला) के अंतर्गत गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा की गई सतर्कता और तकनीकी सूचना के आधार पर अभियुक्त के शिमला (हिमाचल प्रदेश) में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने ठाकुर निवास, घोड़ा चौकी, शिमला में दबिश दी और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने भागने का प्रयास नहीं किया और पुलिस द्वारा उसे विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया।
कोतवाली रुड़की पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, हेड कांस्टेबल नूर हसन तथा महिला होमगार्ड सुनीता शामिल रहीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।