रुड़की में दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, शत-प्रतिशत बरामदगी


रुड़की में दिनदहाड़े चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, शत-प्रतिशत बरामदगी
शांति व्यवस्था भंग करने पर एक युवक धारा 170 BNSS में हिरासत में

रिपोर्ट- मौ. गुलबहार गौरी

रुड़की (हरिद्वार)। कोतवाली रुड़की पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी की शत-प्रतिशत बरामदगी भी की है। वहीं, एक अन्य मामले में शांति व्यवस्था भंग करने पर एक युवक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 दिसंबर 2025 को वादी मुकदमा रईश अहमद पुत्र असगर, निवासी ग्राम बेलड़ा, रुड़की ने कोतवाली रुड़की में लिखित तहरीर देकर बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी को भी तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय द्वारा अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी क्रम में पुलिस ने ग्राम बेलड़ा निवासी अमजद पुत्र शमशेर (27 वर्ष) और सादाब पुत्र नफीस (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सफेद व पीली धातु के कई कीमती जेवरात बरामद किए गए, जिनमें मोतियों का हार, कंगन, चूड़ियां, चेन, पायल, अंगूठी, आर्टिफिशियल झुमकियां तथा 7,500 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बरामदगी शत-प्रतिशत है और अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र राठी, हेड कांस्टेबल दिनेश गुप्ता, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार तथा कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।

शांति व्यवस्था भंग करने पर कार्रवाई

इसी क्रम में, रुड़की पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के एक अन्य मामले में भी सख्त कदम उठाया। दिनांक 16 दिसंबर 2025 की शाम चेतक-34 में तैनात पुलिसकर्मियों को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम खेड़ा बेलड़ा निवासी दिलीप पुत्र स्व. विजयपाल अपने घर में परिजनों के साथ मारपीट और झगड़ा कर रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह और अधिक उत्तेजित होकर हिंसक होने लगा। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने दिलीप को धारा 170 बीएनएसएस के तहत समय करीब 21:00 बजे हिरासत में ले लिया। अभियुक्त को माननीय परगना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दिनेश गुप्ता, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।

पुलिस का संदेश

रुड़की पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon