रुड़की पहुंचे इंटरनेशनल मॉडल व अभिनेता अमन सिखोला साहित्य शिक्षा व हिंदी पर होने वाले भव्य कार्यक्रम युवा संसद के विषय में कि चर्चा
रुड़की । आपको बता दें कि भी तो दिनों सूट पर व्यस्ट चल रहे हैं अमन सिखोला रविवार शाम रुड़की पहुंचे व वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नजर आए इस बीच अमन ने रुड़की सबस्टार महावीर शर्मा जी से भेंट की वह हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम युवा संसद जो कि साहित्य हिंदी व शिक्षा पर होने जा रहा है जिसमें काई विश्वविद्यालय व स्कूलों को सम्मिलित किया जाएगा उस विषय पर चर्चा के साथ ही हिंदी को कैसे एक उत्तम श्रेणी में लाया जाए जो कि हमारी राजभाषा है अमन ने कहा कि जिस प्रकार आज का युवा अंग्रेजी भाषा को अपने दैनिक जीवन में उतारने में लगा है उसे साहब से आने वाला भविष्य बहुत चिंताजनक हो जाएगा उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से एक युवा संवाद के जरिए साहित्य को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रत्येक युवा साहित्य में कैसे चर्चा लेकर इन विषयों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही युवाओं को साहित्य की परिभाषा से भी पूर्ण रूप से अवगत कराया जाएगा, शिक्षा संबंधी कई युवाओं के प्रश्न जो प्रत्येक युवा के मन में जिज्ञासा स्वरूप मरते हैं उन प्रश्नों के उत्तर मिल पाये इस विषय पर भी यह संवाद आयोग किया जा रहा है जिसमें शिक्षा वर्ग, युवा वर्ग साहित्य वर्ग, हिन्दी से सम्बंधित कुछ विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा, साथ ही युवा जागृति शक्ति संगठन के माध्यम व विभिन्न.संस्थाओ के सहयोग से मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही युवा जागृति शक्ति संगठन संस्था और सहयोगियो का एक प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और सांस्कृतिक मंत्रियों मुलाकात करेंगे और उनके इस कार्यक्रम के लिए आममंत्रित भी करेंगे। इस विषय पर महावीर शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्य से युवा प्रशस्त होंगे, वी युवाओं में आत्मिक और मानसिक बल की भी वृद्धि होगी अमन ने कहा कि वह सदा युवाओं को सम्बोधित करते हुए आये हैं वह सदा युवाओं में प्रबल शक्ति की भावना को बढ़ाने का काम उन्होंने किया है उन्होंने कहा कि जितना समय भी मुझे मिलता है वह युवाओं के बीच रहकर उनकी सोच को साकार करने का काम करते हैं अमन ने कहा कि युवा हमारे भविष्य की नीव है हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए जिससे कुछ नया हो और हम सब मिलकर कुछ बेहतर कर सके , है अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट उत्सव तोमर जी मौजुद रहे