इण्डियन फ़ेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की 142 वीं बैठक खजुराहो में सम्पन्न


 इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्य समिति की 142 वीं बैठक खजुराहो स्थित होटल झंकार में सम्पन्न हुई।

खजुराहो ( मौ. गुलबहार गौरी ) राष्ट्रीय पत्रकार संघटन IFWJ का महा सम्मेलन किया गया इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड सहित छतरपुर और लोकल खजुराहो के पत्रकार शामिल हुए इस राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने कहा कि पत्रकारों के हित में सदैव संघर्षरत रहूंगा और उनकी सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य की फिक्र भी मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार भारतीय समाज में राष्ट्रीय हित के लिए अपनी जान को हथेली पर रखकर राष्ट्रीय हित में कार्य करते हैं। पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकारों के हित में संघर्ष करने की आवश्यकता है।
भारत में पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं को व्यापक बनाने के लिए हमारा कार्यक्रम निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। पत्रकारों के लिए अलग एट्रोसिटी एक्ट बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने पत्रकारों को भी सावधान किया कि वह इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं करेंगे। पत्रकारों के हित में पत्रकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहने वाले अवधेश भार्गव ने पत्रकारों को एक मंच पर आने की आवश्यकता भी स्जोर दिया , पत्रकार अलग-अलग विचारों के साथ कई मंच पर हैं।
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किया। अन्य प्रदेशों से आए वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा भी संबोधन किया गया जिनमें श्री एस एन श्याम, जयप्रकाश सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, अनमोल कुमार, भोला प्रसाद, छतरपुर के पत्रकारों में नीरज सोनी, हरि प्रकाश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, राकेश रिछारिया, अरविंद जैन, शिवांगी तिवारी, विकास दीक्षित, समीर अवस्थी, आदि ने अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, श्रीमती रजनी शुक्ला, गौरव सिंह बघेल, रेडिसन होटल की जीएम विजय दत्त त्रिपाठी, चंदेला होटल के जीएम, ललित होटल से राजेंद्र सिंह बघेल, कुबेर ग्रुप से विनोद जैन होटल एसोसिएशन से अशोक गौतम, पंडित सुधीर शर्मा अविनाश तिवारी आदि शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक देवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सत्य निधि त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रवीण जैन, देवेंद्र जैन आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह चौहान के द्वारा किया गया। खजुराहो के पत्रकार हरि ओम खरे, बालकिशन विश्वकर्मा, तुलसीदास सोनी, लक्ष्मण सेन, विकास दीक्षित, किशोरी श्रीवास, शशांक द्विवेदी, अभिषेक नामदेव, जाहर सिंह, राजकुमार मिश्रा, जितेंद्र रिछारिया, राजेश रैकवार, गणेश रैकवार आदि का सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon