विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में फायरिंग प्रकरण में और चार आरोपी गिरफ्तार
रुड़की: ( मौ. गुलबहार गौरी) पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में हुई फायरिंग के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा, जिनमें से एक के पास से 315 बोर की राइफल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि 26 जनवरी 2025 को कोतवाली रुड़की में जुबैर काजमी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विधायक उमेश कुमार (विधानसभा खानपुर) के कैंप कार्यालय में आरोपी चैंपियन और उसके समर्थकों ने फायरिंग की थी। इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
24 मार्च 2025 को पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया:
इरफान के पास से 315 बोर की एक राइफल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रुड़की पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है, और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।