रुड़की घर में घुसे तीन बदमाश, लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर फरार
रुड़की। ( मौ. गुलबहार गौरी) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एनक्लेव फेस-2 में देर रात एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद महिला से हाथापाई भी की, लेकिन वह शोर मचाकर खुद को बचाने में सफल रही। बदमाश घर से करीब 30-31 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और सवा दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं। इसी दौरान घर की महिला रिशु त्यागी को कुछ आहट सुनाई दी। जब उसने देखा तो तीन बदमाश अलमारी से गहने निकाल रहे थे। महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उससे हाथापाई शुरू कर दी। लेकिन महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए एक बदमाश को धक्का देकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और शोर मचा दिया। हंगामा सुनते ही बदमाश मौके से भाग निकले।
पीड़ित महिला और उसके पति आशीष कुमार त्यागी ने बताया कि बदमाश घर से लाखों के गहने और नकदी लूटकर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
एसपी देहात शेखर चंद्रा सुयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।